डा.करुण शर्मा को दिल्ली में गोल्ड मेडल देकर ज्योतिष रत्न अवार्ड से किया सम्मानित,जीवन जीने के लिए आयुर्वेद और ज्योतिष दोनों सहायक है:डा.करुण शर्मा

डा.करुण शर्मा को दिल्ली में गोल्ड मेडल देकर ज्योतिष रत्न अवार्ड से किया सम्मानित,जीवन जीने के लिए आयुर्वेद और ज्योतिष दोनों सहायक है:डा.करुण शर्मा

हापुड़

हापुड़। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में आशा ज्योतिष परिवार शिक्षा
समिति द्वारा आयुर्वेदाचार्य एवं मेडिकल एस्ट्रो डॉ.करुण शर्मा को मेडिकल
एस्ट्रोलॉजी के लिए गोल्ड मेडल से और ज्योतिष रत्न अवार्ड से महागुरु
ज्योतिष डॉ एच एस रावत,डॉ शैलेंद्र पांडे,डॉ पीपीएस राणा,डॉ मानवेंद्र
रावत,आचार्य अनिल वत्स,डॉ अजय बामी,डॉ रामकुमार कॉल,एस्ट्रो नीलम
शर्मा,एस्ट्रो आशा शर्मा आदि को ज्योतिष महान विद्वानों के द्वारा
सम्मानित किया गया


डॉ करुण शर्मा ने बताया कि यह सब उनके पिताजी स्व.श्री वैध धनीराम
शर्मा एवं उनके बड़े भाई वैध वरुण शर्मा जी के आशीर्वाद का नतीजा है।
आयुर्वेद एवं ज्योतिष के सम्बन्ध के बारे में बताया की जीवन को सुचारू
रूप से जीने के लिए आयुर्वेद जितना सहायक है उतना ही सहायक ज्योतिष भी
है,क्योंकि ज्योतिष बहुत कुछ आयुर्वेद के समानांतर चलता है,दोनों ही का
गहरा संबंध जीवन से है,सुख स्वस्थ सौभाग्य और सफलता की प्राप्ति में
आयुर्वेद एवं ज्योतिष दोनों ही मनुष्यों का न केवल मार्गदर्शन करते हैं।
अपितु निदान तथा उपचार करके सहायता भी करते हैं
उन्होंने कहा कि ज्योतिष का जीवन में गहन संबंध है,ज्योतिष
वास्तव में ज्योतिया जैसे ग्रह नक्षत्र उपग्रह तारे आदि जो भी प्रकाशित
पिंड हैं,उन सब को ज्योति कहा गया है,और उनका पृथ्वी के जीवों, मनुष्य
पर पडऩे वाले प्रभाव का अध्ययन ही ज्योतिष कहा जाता है।

Exit mobile version