DPS प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बैसाखी पर्व ,बलिदानियों को किया याद,
बैसाखी एक राष्ट्रीय त्यौहार है – पूजा अग्रवाल

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

डी० पी० एस० प्ले स्कूल, हापुड़ में बैसाखी पर्व मनाया गया। इस दौरान जलियांवाला बाग कांड की कहानी सुनाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक भी किया गया। विद्यालयों में वीर बलिदानियों को उनके साहसी कार्यो से याद भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल डायरेक्टर मोहित अग्रवाल व प्रिंसिपल पूजा अग्रवाल ने दसवें गुरु गोबिंद जी के बारे में बताते हुए किया गया। शिक्षको ने बच्चों को बैसारखी के महत्त्व एवं इतिहास के बारे में बताया। यह त्योहार बैशाख के महीने में मनाया जाता है।

डायरेक्टर मोहित अग्रवाल ने कहा कि बैसाखी कृषि का उत्सव है। इस पर्व के बाद धूप तेज होने लगती हैं। रबी की फसलें पक जाती हैं। प्रकृति को संरक्षित रखना हम सब का दायित्व है।

प्रिंसिपल पूजा अग्रवाल ने कहा कि बैसाखी एक राष्ट्रीय त्यौहार है। इसे देश के भिन्न-भिन्न भागों में रहने वाले सभी धर्मपंथ के लोग अलग-अलग तरीके से मनाते हैं।

इस दौरान बच्चो ने रंग-बिरंगी पोशाक पहनकर नृत्य, गीत, भाषण व भंगड़ा आदि में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। बच्चों ने अत्यधिक प्रसन्नता का अनुभव किया।

प्रिंसिपल द्वारा सभी बच्चों को बैसारखी की बधाई दी। उन्होंने अम्बेडकर जी के पथ पर चलकर एकता एवं समानता बनाए रखने का संदेश दिया । सभी अध्यापिकाओं का योगदान सराहनीय रहा ।

वि‌द्यालय में फायरलैस एक्टिविटी के अन्तर्गत स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाए गए। बच्चों को जलियावाला बाग हत्याकांड से अवगत कराया गया !
साथ ही साथ विद्यालय में अम्बेडकर जयंती भी मनाई गई । शिक्षिकाओं द्वारा डा. बी. आर. अम्बेडकर के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया।

Exit mobile version