जिला माहेश्वरी सभा ने सामूहिक दीपोत्सव का आयोजन कर जय श्री राम, स्वस्तिक व ॐ की आकृति में किए दीप प्रज्वलित

जिला माहेश्वरी सभा ने सामूहिक दीपोत्सव का आयोजन कर जय श्री राम, स्वस्तिक व ॐ की आकृति में किए दीप प्रज्वलित

हापुड़

हापुड़ । श्री राम जी के प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिला माहेश्वरी सभा द्वारा माहेश्वरी मंदिर आर्यनगर में सामूहिक दीपोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें समाज की महिलाओं एवं युवाओं ने अत्यंत हर्षोल्लास के साथ भाग लेकर रामोत्सव की खुशियां मनाई।

इसके उपरांत श्री राम जी की महा आरती करके प्रत्येक उपस्थित परिवार को प्रसाद का वितरण किया गया। महिलाओं एवं युवाओं द्वारा मंदिर प्रांगण में जय श्री राम, स्वस्तिक व ॐ की आकृति में दीप प्रज्वलित किये गए।

jmc

इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चन्द महेश, प्रदीप माहेश्वरी, दिनेश हरकुट, दिनेश बाहेती, सौरभ साबू, मुकेश जावेदिया, दीपक सोमानी, मोहित काबरा, जितेंद्र जी माहेश्वरी, अजय बाहेती, राधा कृष्ण भुराड़िया, राहिल माहेश्वरी, समीर महेश, मदिरा खटोड, संगीता बाहेती, कृतिका माहेश्वरी, रेणु काबरा, सुनीता माहेश्वरी, सीमा तापड़िया, शालिनी खटोड, अनुपम माहेश्वरी, प्रिया तापड़िया, पूनम माहेश्वरी, मधु खटोड, मधु मालू, मनीषा कौशिक, आशा तापड़िया, आशीष साबू, जितेंद्र साबू, गौरव तापड़िया, मनीष सोमानी, अनुज खटोड़, अलका खटोड़, रुबीना माहेश्वरी, पुनीत तापड़िया व अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

Exit mobile version