गांवों में निकली विकसित भारत संकल्प यात्रा

गांवों में निकली विकसित भारत संकल्प यात्रा

हापुड़

हापुड़: विकास खंड सिंभावली की ग्राम पंचायत शरीफपुर और फरीदपुर गोसाई में रविवार को विकसित भारत सोमवार को विकसित भारत संकल्प निकली गई। यात्रा में वीडियो वैन से विकसित भारत का संदेश कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सुनाया गया।

कार्यक्रम में डीसी एनआरएलएम आशा देवी, खंड विकास अधिकारी डा हरित कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत शिवम पांडे, सीडीपीओ मीनाक्षी आर्या , आपूर्ति विभाग की इंस्पेक्टर पूजा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक गोपाल राय समेत अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी , ग्राम प्रधान और ग्रामीण मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की जानकारी लोगों को गोपाल राय और शिवम पांडे ने दी। गोपाल राय ने पंचायत सचिवालय के माध्यम से ग्रामीणों को दी जा रही 243 सेवाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार जनता के द्वार जाकर लोगों को सुविधाएं दे रही हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दोनो चरणों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इससे स्वच्छता के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया है। स्वच्छ व सुंदर ग्राम का सपना साकार हुआ है। इससे गंदे वातावरण के कारण होने वाली बीमारियों में भी कमी आ रही है। इससे गांव विकसित गांव की ओर बढ़ रहा है। बाल विकास कार्यक्रम की जानकारी सीडीपीओ मीनाक्षी ने दी। आपूर्ति विभाग की जानकारी पूजा ने दी। ए डी ओ कृषि ने कृषि विभाग की लाभार्थी पार्क योजनाओं की जानकारी दी। ऐसे ही स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों की ओर से योजनाओं की जानकारी दी गई। और ग्राम पंचायत में उपलब्धियों के बारे में बताया। कृषि विभाग के लाभार्थियों ने अपनी जुबानी सफलता की कहानी सुनाई और बताया की इससे उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है। समूह की महिलाओं ने भी अपनी जुबानी सफलता की कहानी सुनाई । डीसी एनआरएलएम और खंड विकास अधिकारी ने लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरण किया। उन्होंने विकसित भारत का संकल्प भी सभी को दिलाया

Exit mobile version