नौकरी के नाम पर साइबर ठगों ने की 1.10 लाख रुपए की ठगी
नौकरी के नाम पर साइबर ठगों ने की 1.10 लाख रुपए की ठगी
हापुड़। देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला नवज्योति कॉलोनी निवासी युवती को इंस्टाग्राम ग्रुप पर जोड़कर साइबर ठगों ने लाइक करने के नाम पर उससे एक लाख 10 हजार 667 रुपये ठग लिए।
आंचल ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया था। मीर नाम के यक्ति ने उसे पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया। झांसे में लेकर उसने उसे एक इंस्टाग्राम पर बने ग्रुप में जोड़ दिया। जिसमें कुल 311 लोग जुड़े थे। उसे इंस्टाग्राम आईडी पर लाइक करने का काम दिया गया। एक बार लाईक करने पर उसे पांच रुपये देने तय हुए। लेकिन इसके लिए सिक्योरिटी के तौर पर उससे 47000 रुपये मांगे गए। जिसकी उसने बैंक खाते में आनलाइन 47000 रुपये जमा कर दिए। इसके बाद उसने लाइक का काम शुरू कर दिया। लेकिन पति को शंका हुई और उन्होंने आरोपी से रुपये वापस मांगे। आरोपी ने बताया कि जब तक खाते में 1.50 लाख रुपये नहीं हो जाते तब तक रुपये वापस नहीं निकाले जा सकते हैं। उसने 63667 रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए। रुपये ट्रांसफर होते ही उसे ब्लॉक कर दिया गया।
थाना देहात प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंपी गई है।