सुविधा शुल्क देनें के बावजूद भी महिला उपभोक्ता को नहीं दे रहे बिजली कनेक्शन, पीड़िता ने दी आत्मदाह की धमकी

सुविधा शुल्क देनें के बावजूद भी महिला उपभोक्ता को नहीं दे रहे बिजली कनेक्शन, पीड़िता ने दी आत्मदाह की धमकी

हापुड़

हापुड़।अपने कारनामों के लिए हमेशा चर्चा में रहनें वालें हापुड़ के बिजली अधिकारियों ने दो महीने बीत जानें पर भी एक महिला को दो किलों वाट का घरेलू कनेक्शन नहीं दे रहे हैं। जिससे क्षुब्ध महिला ने परेशान होकर बिजलीघर में आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दी है।

हापुड़ के चमरी निवासी मोनू शर्मा ने दो किलोवाट के कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। महिला को कनेक्शन के लिए करीब 29 हजार की टीसी अपलोड की गई। महिला ने आरोप लगाया था कि पहले 80 हजार का खर्च बताया गया था। सुविधा शुल्क लेकर इसे 29 हजार किया गया। यह पैसा जमा भी कर दिया है। लेकिन कनेक्शन नहीं दिया गया।

जेई का दावा है कि उसने करीब 60 मि हजार का एस्टीमेट बनाया। जबकि सब डिवीजन कार्यालय से इसे करीब 29 हजार कर दिया गया। इसमें गलती साफ दिख रही है, फिर भी खुद को बचाने के लिए अधिकारी महिला पर बाकी का पैसा जमा कराने का दबाव बना रहे हैं।

अब महिला मीनू शर्मा ने एक पत्र अधिकारियों को भेजा है। राहत नहीं मिलने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।

Exit mobile version