ईद-उल अजा से पहले बिजली किल्लत से निजात दिलाने की मांग

ईद-उल अजा से पहले बिजली किल्लत से निजात दिलाने की मांग

सिकंदरगेट के लोगों ने डीएम से शिकायत कर एक ट्रांसफार्मर व बिजली के तारों को सहीं कराने की उठाई मांग

हापुड़,

भीषण गर्मी में बिजली की लॉ वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ता खासा परेशान है। अब मोहल्ला सिकंदर गेट के लोगों ने लॉ वोल्टेज की समस्या की डीएम से शिकायत कर समाधान की गुहार लगाई है।
अली एजाज अहमद ने बताया कि सिकंदरगेट से पुराना बाजार तक तारों की दूरी करीब 700 मीटर है। जिससे इस बीच के उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज मिल रही है। जिससे इलेक्ट्रोनिक उपकरण नहीं चल पा रहे है। साथ ही हर रोज बिजली के तार टूटने से सप्लाई बाधित हो रही है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व विद्युत विभाग के ऑफिस में एक ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की थी, लेकिन इस समस्या का भी निस्तारण नहीं हुआष
लॉ वोल्टेज, ट्रिपिंग व बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों व बुजुर्गो को उठानी पड़ रही है। उन्होंने डीएम से ईद उल अजा के त्योहार से पहले बिजली किल्लत को सहीं कराने की मांग की। इस मौके पर जुनेद अली, फाजिल सिद्दीकी, समीर सिद्दीकी, जावेद अली, काशिफ अली, अब्दुल कादिर, नसीम सलमानी, फारुख अहमद, फराज अहमद, हसन आदि शामिल रहे।

Exit mobile version