हापुड़ के सर्राफ से 1.30 करोड़ की ठगी, एफआईआर दर्ज

हापुड़ के सर्राफ से 1.30 करोड़ की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़। नगर के एक सर्राफ से मथुरा के एक दंपत्ति ने जेवर व नगदी के नाम पर 1.30 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। कोर्ट के आदेश पर औरंगाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हापुड़ के मोहल्ला नई आबादी निवासी कुश गोयल की सराफा बाजार स्थित गंगा मार्केट में गोयल ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी के आभूषणों की थोक की दुकान है। गुड्डू अग्रवाल और उनकी पत्नी पार्वती अग्रवाल निवासी गायत्री तपोभूमि मथुरा की अग्रवाल ज्वेलर्स के नाम से मथुरा और दिल्ली में दुकान है।
कुश ने बताया कि वर्ष 2022 में आरोपी दंपती ने करीब सवा करोड़ के सोने के आभूषण लिए थे। इसके बदले में दो किलो चार सौ ग्राम 24 कैरेट का पक्का सोना देना तय था। तकादा करने पर दंपती ने 53 लाख की कीमत के दो चेक गोयल ज्वेलर्स के नाम से दे दिए। बैंक में चेक लगाए तो वे
बाउंस हो गए। इसके बाद कुश ने फिर तकादा किया तो आरोपियों ने औरंगाबाद में मंडी के पास पांच बीघा जमीन देने की बात कहकर औरंगाबाद बुला लिया। यहां उनकी मुलाकात आगरा के शाहगंज निवासी जनार्दन प्रसाद शर्मा से कराई।
दंपती ने कुश से बताया कि 20 लाख रुपये देकर एग्रीमेंट करा लिया है। करीब य चार करोड़ की रकम देकर जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम कराने के बाद गिफ्ट डीड के जरिए कृषि भूमि को कुश के नाम कर देंगे। स्टांप के लिए 4.20 लाख रुपये देने होंगे। इसके बाद कुश गोयल ने यह रकम भी दंपती को दे दी।
बाद में दंपती ने जमीन की गिफ्ट डीड करने से साफ इन्कार कर दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना पुलिस व एसएसपी से भी की। सुनवाई नहीं होने पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दंपती और जनार्दन प्रसाद शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
2 kilo 400 gm sona aaya kaha se gst ke adhikari kaha the us vakt