fbpx
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

आर्मी कैंट,रेलवे क्षेत्र की कालोनियों के वाल्मीकि मंदिरों की साज-सज्जा व नवनिर्माण की मांग

आर्मी कैंट,रेलवे क्षेत्र की कालोनियों के वाल्मीकि मंदिरों की साज-सज्जा व नवनिर्माण की मांग

हापुड

उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को एक पत्र लिखकर आर्मी कैंट,रेलवे क्षेत्र,भारतीय खाद्य निगम व इनकम टैक्स
आफिसरों की कालोनियों में स्थित महर्षि बाल्मीकि के मंदिर व अन्य मंदिरों
की साज सज्जा व नवनिर्माण कराने की मांग की है।
यूपी सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि ने कहा कि देश
के अंदर आर्मी कैंट व रेलवे क्षेत्र,भारतीय खाद्य निगम व इनकम टैक्स
आफिसरों की कालोनियों में महर्षि बाल्मीकि मंदिर स्थित है। जिनका निर्माण
बहुत पुराना हो गया है। वर्तमान समय में इन मंदिरों का साज-सज्जा व
पुननिर्माण की जरुरत है। उन्होंने कहा कि आगामी 22 जनवरी
को भगवान श्री राम के अयोध्या धाम में प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन होने जा
रहा है। इसके मद्देनजर आर्मी कैंट व रेलवे क्षेत्र में आने वाले महर्षि
बाल्मीकि मंदिरों एव अन्य मंदिरों की साज-सज्जा व उनका जीर्णोंधार पूरे
देश में प्राथमिकता पर कराया जाना चाहिए।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page