fbpx
BreakingCrime NewsHapurNewsUttar Pradesh

क्षेत्र में चला एचपीडीए का बुलडोजर, ध्वस्त की अवैध प्लाटिंग

क्षेत्र में चला एचपीडीए का बुलडोजर, ध्वस्त की अवैध प्लाटिंग

हापुड़

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुलिस बल
की मौजूदगी में गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध
रूप से विकसित की जा रही तीन अवैध कालोनियों में बुलडोजर से प्लाटिंग को
ध्वस्त कराया गया। साथ ही एक अवैध व्यावसायिक निर्माण को सील किया।
प्राधिकरण की इस कार्यवाही से अवैध निर्माणकत्र्ताओं व कालोनाइजरों में
हडक़ंप मच गया है।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ ने
बताया कि शुक्रवार को प्राधिकरण अधिकारियों ने गढ़मुक्तेश्वर विकास
क्षेत्र में ग्राम सिखेड़ा सिंभावली नेशनल हाइवे के निकट फुरकान अली
द्वारा अवैध रूप से निर्मित किये व्यावसायिक निर्माण को सील किया। इसके
अलावा ग्राम अठसैनी में राजकुमार भाटी,इसरत अली व फराहिम द्वारा 8800
वर्ग मीटर,डा.अफसार अली द्वारा ग्राम अठसैनी में 10000 वर्ग मीटर व
दिनेश,मांगेराम व महिपाल सिंह द्वारा 10000 वर्ग मीटर में अवैध रूप से
विकसित की जा रही कालोनियों में बुलडोजर से प्लाटिंग को ध्वस्त कराया।
उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण व प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं किया
जाएगा। अवैध निर्माणों को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत
कराकर,ही निर्माण करे,अन्यथा कार्रवाई होगी। प्राधिकरण के अधिकारी
कर्मचारी अवैध प्लाटिंग,कालोनी व निर्माणों को चिन्हित करने में जुटे है।
जिसके बाद उन पर सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर प्रभारी प्रवर्तन टीके जैन,अवर अभियंता देशपाल
सिंह,महेश चन्द उप्रेती व
प्राधिकरण का सचल दस्ता मौजूद रहा।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page