fbpx
BreakingHapurNews

फोटोग्राफर की बेटी ने पास की यूजीसी नेट परीक्षा,बनी अस्टिटेंट प्रोफेसर, लोगों ने दी बंधाईया

फोटोग्राफर की बेटी ने पास की यूजीसी नेट परीक्षा,बनी अस्टिटेंट प्रोफेसर, लोगों ने दी बंधाईया

हापुड़ 

नगर निवासी व फोटोग्राफर की बेटी ने यूजीसी नेट परीक्षा पास कर हापुड़ का नाम रोशन किया। परीक्षा के बाद अस्टिटेंट प्रोफेसर बनने के बाद लोगों ने बंधाईया दी।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के नवीकरीम निवासी जीत सिंह हापुड़ में जीत स्टूडियों चलाते हैं। उनकी बेटी श्वेता सिंह ने
ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में सफलता प्राप्त की है।

शुक्रवार को यूजीसी ने नेट परीक्षा का परिणाम जारी किया। इसमें श्वेता ने पाकर नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए चयनित हुई।

श्वेता ने बताया कि उनकी माता ने एक्जाम स्ट्रेटजी बनाने में हेल्प की और पापा ने बहुत मोटिवेट किया। इसके अलावा उचित समय-प्रबंधन, अध्ययन के लिए सही पुस्तकों का चयन व सिलेबस से पढ़ाई करना मेरे लिए लाभदायक रहा। इसी के कारण परीक्षा उत्तीर्ण कर पाई।

Show More

One Comment

  1. महोदय आपको बता दें कि इस लड़की ने नेट की परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए क्वालिफाइड किया है न की यह लड़की असिस्टेंट प्रोफेसर बनी है । ।अत: आपसे निवेदन है कि आप पहले सही से जानकारी लेकर , पढ़कर समझ कर न्यूज़ को सही मायने में प्रकाशित किया करें धन्यवाद।

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page