दिल्ली निवासी व्यक्ति से 19.50 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज

दिल्ली निवासी व्यक्ति से 19.50 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज

हापुड़

हापुड़ । थाना सिम्भावली क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने 19.50 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई है।

दिल्ली के एसयू ब्लॉक ग्राउंड निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि सिंभावली के गांव खुडलिया में संदीप और ब्रजेश देवी से खसरा संख्या 592 के रकबे से 1036.5 वर्ग मीटर का सौदा किया था। भूमि दिलाने के दौरान गांव के ही भंवर सिंह विक्रांत भी मौजूद थे। पीड़ित ने बताया कि साढ़े सात लाख रुपये तो बैंक के माध्यम से खाते में भेजे गए। बाकि संदीप को सात लाख नकद और ब्रजेश को भी पांच लाख रुपये नकद दिए। 27 फरवरी को बैनामा करने के लिए संदीप
ब्रजेश देवी, भंवर सिंह, विक्रांत से कहा तो सभी ने जानबूझकर पूरी जानकारी होने के बाद बताया कि प्रदीप भारतीय थल सेना में सेवारत है और छुट्टी नहीं मिली है। उसके बावजूद भी प्रदीप का नाम बैनामे में दर्ज कराया।

इस संबंध में जब शिकायत की तो आरोपियों ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने बताया कि इस संबंध में थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। करीब 19 लाख 50 हजार रुपये धोखाधड़ी से ले लिए गए हैं, लेकिन भूमि का बैनामा नहीं किया गया है। इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version