फर्जी दस्तावेज से किसान की जमीन का बैनामा कर दो लाख रुपए हड़पे, एफआईआर दर्ज

फर्जी दस्तावेज से किसान की जमीन का बैनामा कर दो लाख रुपए हड़पे, एफआईआर दर्ज

गढ़मुक्तेश्वर

गढ़मुक्तेश्वर  फर्जी दस्तावेज तैयार कर जनपद अमरोहा निवासी दंपती को जमीन बेचकर चार लोगों ने दो लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित पक्ष ने न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जनपद अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र के गांव विलडा निवासी बबीता ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पति सतेंद्र खेतीबाड़ी करते हैं, जो अपने गांव के नजदीक कृषि भूमि खरीदना चाहते थे। इसी दौरान थाना हसनपुर क्षेत्र के गांव सतैडा निवासी जयपाल और दयावली खालसा निवासी प्रेम से उनकी मुलाकात हुई। जिन्होंने बताया कि गढ़ क्षेत्र के गांव इनयातपुर निवासी धर्मेंद्र से जानकारी मिली है कि उसका परिचित शिवदेव अपनी कृषि भूमि बेचना चाहता है। करीब डेढ़ साल पहले तीनों आरोपियों ने उसके पति को शिवदेव बताकर जसवंत निवासी गांव इनायतपुर से मिलवाया। जिससे अमरोहा जनपद के गांव धौरिया में जमीन
खरीदने की बात तय हुई। जिसमें उन्होंने आरोपी पक्ष को दो लाख नकद और तीन लाख रुपये का चेक दे दिया। जिसके बाद आरोपियों ने 19 अप्रैल 2022 को फर्जी दस्तावेजों से उस जमीन का बैनामा उसके नाम करा दिया। जिसकी जानकारी होने पर जब उसके पति ने आरोपियों से बैनामे के समय दी गई रकम और स्टांप समेत अन्य खर्च के पैसे मांगे, तो उन्होंने स्पष्ट इन्कार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते उसे न्यायालय में वाद दायर करना पड़ा। कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश रचने, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है

Exit mobile version