नामी कंपनी के नाम से बिक रहा 70 लाख का नकली माल पकड़ा गया

साहिबाबाद। टीलामोड़ थाना पुलिस ने मंगलवार को जावली गांव के जंगल से नामी कंपनी के नाम से बिकने वाला नकली माल पकड़ा। सामान में चाय पत्ती, नमक, वॉशिंग पाउडर व सामान बनाने के उपकरण बरामद किए। पकड़े गए सामान की कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई गई। फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे दो आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कापी राइट एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है

एसीपी शालीमार गार्डन ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि एक नामी कंपनी (हिंदुस्तान यूनिलीवर) के अधिकारियों को नकली सामान बनाने की सूचना मिली थी. कंपनी के अधिकारी व थाने की टीम मंगलवार को जावली के जंगल में पहुंची। मौके पर करीब 200 गज के एरिया में सामान रखा मिला। जब इसकी जांच की गई तो मौके पर भारी मात्रा में नमक, चायपत्ती और वाशिंग पाउडर मिला। उसमें एक किलो टाटा नमक के 319 पैकेट मिले। नमक 50 पीस की बोरी में पैक किया गया जबकि एक किलो के दो छोटे पैंक रोल, टाटा नमक पैकिंग मशीन, टाटा नमक के 1375 खाली बोरे, 50 किलो कच्चे नमक के छह बैग, टाटा चायपत्ती के पांच बैग (250 वजन) थे। मिला। जिसके एक बैग में 96 टुकड़े थे। टाटा टेप का एक बैग, टाटा टी के प्लास्टिक पाउच के दो बैग, टाटा टी का रोल, वाशिंग पाउडर के 42 बैग पाउच (वजन 75 ग्राम), एक पैकिंग मशीन, एक कंप्रेसर, इलेक्ट्रॉनिक तराजू मिला। पुलिस ने जालसाजी के सरगना रौकी निवासी अज्ञात व उसके साथी जावली थाना तेलमोड़ निवासी महावीर पुत्र संजू के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

तीन कंटेनर में लाया गया सामान
थाना पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सामान व उपकरणों को लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तीन कंटेनर में भरकर सामान को थाने लाया गया। जांच मे सामने आया है कि करीब दो माह से आरोपी इस जगह अपना काम कर रहे थे। पुलिस का मानना है कि अब आरोपियों के सामने आने पर ही पूरे मामले का साफ पता चल सकेगा कि वह कहां पर माल को खपा रहे थे।

Exit mobile version