जीआईसी कालेजों में पेयजल व्यवस्था व आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण शुरू:पीके

जीआईसी कालेजों में पेयजल व्यवस्था व आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण शुरू:पीके

हापुड़।

शासन ने जनपद में विभिन्न गांवों में संचालित आधा दर्जन राजकीय इंटर
कालेजों में पेयजल व्यवस्था के लिए 27 लाख 96 हजार व पांच राजकीय इंटर
कालेजों में लाइब्रेरी को निर्माण कराने के लिए 94 लाख 8 हजार की धनराशि
रिलीज की है। धनराशि उपलब्ध होने के बाद कालेजों में पेयजल व्यवस्था व
लाइब्रेरी को निर्माण कार्य शुरू हो गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि शासन ने
जनपद के गांव मुर्शदपुर,सिखैड़ा,ब्रजघाट,बड़ौदा हिन्दवान में संचालित
राजकीय इंटर कालेज,हसनपुर व हिम्मतपुर में संचालित राजकीय हाईस्कूल में
पेयजल व्यवस्था के लिए 27 लाख 96 हजार रुपये रिलीज किये है। प्रत्येक
कालेज में 4 लाख 66 हजार से पेयजल व्यवस्था का कार्य शुरू हो गया है।
उन्होंने बताया कि शासन ने राजकीय हाईस्कूल मुरादपुर,राजकीय
हाईस्कूल बड़ौदा हिन्दवान,राजकीय हाईस्कूल हिम्मतपुर व राजकीय इंटर कालेज
मुर्शदपुर और हसनपुर लौरा में लाइब्रेरी निर्माण के लिए शासन द्वारा भेजी
गयी 94 लाख 8 हजार से लाइब्रेरी का निर्माण शुरू हो गया है।

Exit mobile version