जिले में ट्रैफिक नियमों को तोडऩे पर 141 वाहनों के काटे चालान:चौबे

जिले में ट्रैफिक नियमों को तोडऩे पर 141 वाहनों के काटे चालान:चौबे

हापुड़

सडक़ सुरक्षा पखवाड़े के तहत बुधवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जिले में 141 वाहनों का चालान काटा
गया। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों को में सडक़ दुघर्टना से
बचाव हेतु ट्रैफिक नियमों के पंपलेट वितरित किये।
सहायक सम्भागीय अधिकारी प्रवर्तन रमेश कुमार चौके
व यात्रीकर अधिकारी आशुतोश उपाध्याय ने डं्रकन ड्राईविंग,ओवर
स्पीडि़ंग,यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां मिलने पर जनपद में
141 वाहनों के चालान काटे गये।
उन्होंने वाहन चालक सडक़ पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का
पालन जरूर करें,वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें,वाहन
चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करें,शराब पीकर या नशे की हालत में
वाहन नहीं चलाने की वाहन चालकों से अपील की। साथ ही विभिन्न स्थानों पर
वाहन चालकों को में सडक़ दुघर्टना से बचाव हेतु ट्रैफिक नियमों के पंपलेट
वितरित किये।

Exit mobile version