जनपद की टूटी सड़कें होगी ठीक, 22 करोड़ रुपये का बजट हुआ पास

जनपद की टूटी सड़कें होगी ठीक, 22 करोड़ रुपये का बजट हुआ पास

हापुड़

लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले की तीनों विधानसभाओं में 22 करोड़ रुपये की लागत से 68 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी।

हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में 24.72 किलोमीटर लंबी सड़ोकं की 5.56 करोड़ की लागत से मरम्मत होगी। इसमें ग्राम दयानतपुर, हापुड़

भटैल मार्ग, हापुड़ से लोटी जाने वाली सडक़, घुंघराला मीरपुर मार्ग, अकडौली से ऊबारपुर, बीबी नगर से लुखराड़ा, कुचेसर रोड से नली हुसैनपुर, बीबी नगर से बछलौता, हिमायुपुर सांवी, धौलाना मार्ग से मतनावली मार्ग, अगौता से अकबरपुर
गढ़ी होशियारपुर से भड़ंगपुर भिम्यारी, श्यामनगर से गोयना मार्ग, मोदीनगर से गोयना मार्ग, बाबूगढ़ छपकौली मार्ग, हापुड़ सपनावत मार्ग, सपनावत से ऊबारपुर मढ़या मार्ग शामिल है।

धौलना विधानसभा क्षेत्र के गांवों में 39.89 किलोमीटर लंबी सडक़ों की 9.27 करोड़ की लागत से मरम्मत कार्य होगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार का कहना है कि सडक़ों की मरम्मत के लिए जल्द ही टेंडर प्रकिया शुरू कराकर ग्रामीणों का सफर आसान बनाया जाएगा।

Exit mobile version