पब्लिक में सेक्स करना चाहता था बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड ने मना किया तो चट्टान से मारा सिर, गला भी दबाया
पब्लिक में सेक्स करना चाहता था बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड ने मना किया तो चट्टान से मारा सिर, गला भी दबाया
पुलिस ने बताया कि कथित हमले में गंभीर रूप से घायल हुई महिला की हालत स्थिर है। उसके दोस्त के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार की है।
पुलिस ने बताया कि कथित हमले में गंभीर रूप से घायल हुई महिला की हालत स्थिर है। उसके दोस्त के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार की है, जब दोनों लोग ‘बांद्रा बैंडस्टैंड’ पर गए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी आकाश मुखर्जी मुंबई के बाहरी इलाके कल्याण का रहने वाला है, वह और उसकी महिला मित्र (28) कई वर्षों से साथ थे और एक ही कंपनी में काम करते थे।
पुलिस के अनुसार, बुधवार को दोनों एक लोकल ट्रेन से कल्याण से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचे और शाम को बांद्रा बैंडस्टैंड जाने से पहले गेटवे ऑफ इंडिया और गिरगांव चौपाटी जैसे पर्यटक स्थल गए। एक अधिकारी ने बताया कि कुछ वक्त के बाद मुखर्जी ने अपनी महिला मित्र को बताया कि उसने विवाह करने के लिए महिला का धर्म अपना लिया है। इसके बाद उसने महिला से अनुचित मांग की और महिला के इनकार करने पर मुखर्जी ने कथित तौर पर उसका गला दबाने का प्रयास किया और उसका सिर चट्टान से टकरा दिया।
10 Comments