अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही ना करनें व किसानों को परेशान करनें को लेकर भाकियू ने थाना घेरा,जमकर किया हंगामा
हापुड़
हापुड़ । जनपद में खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही ना किए जानें व किसानों को परेशान करनें का आरोप लगाते हुए थानें का घेराव कर जमकर हंगामा व नारेबाजी की।
भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकत्ताओं ने बाबूगढ़ थानें का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।
धरनें को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने कहा कि जनपद में खनन माफिया बड़े स्तर पर खनन कर रहे हैं, परन्तु पुलिस उनके विरुद्ध कार्यवाही नहीं करती है, जबकि यदि किसान अपनी जमीन से मिट्टी ले जाते है-,तो पुलिस उन पर कार्यवाही करती है। पुलिस किसानों का उत्पीड़न कर रही है।
कार्यकत्ताओं ने थानें पर हंगामा करते हुए किसानों पर दर्ज केस वापस लेनें व खनन माफियाओं पर कार्यवाही की मांग की।