समय से पहले सफेद होने लगे हैं दाढ़ी के बाल, तो कांटने-छांटने की जगह अपनाएं ये उपाय

समय से पहले सफेद होने लगे हैं दाढ़ी के बाल, तो कांटने-छांटने की जगह अपनाएं ये उपाय

नई दिल्ली:

वैसे तो सॉल्ट एंड पेपर लुक ट्रेंड में है जिसे पुरुष बिंदास होकर फ्लॉन्ट कर रहे हैं। बढ़ती उम्र में दाढ़ी-मूंछ के बालों का सफेद होना आम बात है, लेकिन वहीं कम उम्र में बालों का सफेद होना थोड़ा तो अनकंफर्टेबल कर ही देता है। इसे फ्लॉन्ट करने की जगह छिपाना पड़ता है। अनहेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट एक बहुत बड़ी वजह है बालों के सफेद होने के पीछे। दाढ़ी-मूंछ के चुनिंदा सफेद बालों को तो लोग कैंची से कांट-छांट कर निकाल देते हैं, लेकिन अगर बहुत ज्यादा सफेद बाल नजर आ रहे हैं, तो फिर कंटाई-छंटाई से काम नहीं चलने वाला, तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप दाढ़ी-मूंछ के बालों को बनाए रख सकते हैं काला।

नारियल तेल- करी पत्ता

नारियल तेल के साथ करी पत्ते के इस्तेमाल से आप दाढ़ी-मूंछ के बालों को काला कर सकते हैं। इसके लिए नारियल तेल को किसी बर्तन में उबालें और एक उबाल आने के बाद इसमें करी पत्ते भी डाल दें। अब दोनों की धीमी आंच पर कुछ देर उबलने दें। फिर इस तेल को ठंडा होने दें। अब इसे अपनी दाढ़ी-मूंछ पर लगाकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। जल्द रिजल्ट के लिए रोजाना इस्तेमाल करें।

प्याज का रस

प्‍याज का रस बालों की ग्रोथ के साथ सफेद बालों से छुटकारा दिलाने में भी बेहद असरदार है। इसके लिए प्याज को पीसकर इसका रस निकाल लें और इसे रोजाना नहाने से पहले कुछ देर दाढ़ी-मूंछ पर लगाकर थोड़ी देर रखें। प्याज का रस एक साथ कई समस्याएं दूर करेगा। बाल काले हो जाएंगे और उनमें चमक भी आएगी।

आंवला और नारियल तेल

आंवला और नारियल तेल के इस्तेमाल भी दाढ़ी और मूंछ के बालों को लंबे समय तक काला बनाए रखा जा सकता है। इसके लिए नारियल के तेल में आंवला डालकर उबालें। इसे तब तक उबालें जब तक नारियल तेल में, आंवला का रस पूरी तरह मिक्स होकर इसे काला न बना दें। इस तेल को रोजाना सुबह अपनी दाढ़ी और मूंछ पर लगाएं।

 

Exit mobile version