मेरठ। सीसीएसयू परिसर एवं इससे संबद्ध कॉलेजों में बीकॉम, एमकॉम, बीबीए व एमबीए की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी अब कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसकी जानकारी परीक्षा केंद्रों को दे दी गई है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि 13 अक्तूबर 2022 को परीक्षा समिति की बैठक में वाणिज्य संकाय ने परीक्षार्थियों के कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने की संस्तुति की थी। उन्होंने बताया कि विवि प्रशासन ने फैसला लिया है कि परीक्षार्थी (नॉन साधारण साइंटिफिक) कैलकुलेटर प्रयोग कर सकेंगे। यह जानकारी परीक्षा केंद्रों को भेज दी गई है।