दहेज में 20 लाख रुपए व फार्च्यूनर गाड़ी की मांग पूरी ना करने पर विवाहिता की हत्या का प्रयास,पीट पीट कर घर से निकाला
mang
दहेज में 20 लाख रुपए व फार्च्यूनर गाड़ी की मांग पूरी ना करने पर विवाहिता की हत्या का प्रयास,पीट पीट कर घर से निकाला
हापुड़
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के मौहल्ला श्रीनगर निवासी एक महिला ने सुसरालियों पर
दहेज में 20 लाख रुपए व फार्च्यूनर गाड़ी की मांग पूरी ना करने पर उसकी हत्या का प्रयास करते हुए पीट पीट कर घर से निकालनें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर निवासी महिला हनी गोयल ने बताया कि वर्ष 2021 में जिला मेरठ के एल ब्लाक शाखीनगर निवासी अमन गुप्ता से हुई थी। शादी में उसके परिजनों ने 60 लाख रुपए खर्च किए थे। इनमें अमन गुप्ता व इसके परिवार वालों की मांग पर कार के 16 लाख रुपए शामिल थे। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे खुश नहीं थे। शादी के कुछ माह बाद से ही उसका पति अमन गुप्ता ससुराल पक्ष के लोगों के कहने में आकर आए दिन पीड़िता से अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करता और दो बार हत्या का प्रयास किया।
अप्रैल माह 2022 में ससुराल पक्ष के लोगों ने उसको केवल पहने हुए कपड़ों में घर से निकाल दिया। इसके बाद 14 जनवरी को ससुराल पक्ष के लोग उसके मायके पहुंचे और दहेज में अतिरिक्त 20 लाख रुपए व फार्च्यूनर गाड़ी की मांग की। इस पर उसके परिवार वालों ने असमर्थता जताई। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता के मायके के लोगों के साथ मारपीट की।
एसपी के आदेश पर ससुराल पक्ष के पति सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।