ATMS कालेज में एसपी ने छात्रों को किए टैबलेट वितरित, सरकार की योजनाओं से युवाओं में जोश- चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल

ATMS कालेज में एसपी ने छात्रों को किए टैबलेट वितरित, सरकार की योजनाओं से युवाओं में जोश- चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल

हापुड़। गांव अच्छेजा स्थित एटीएमएस समूह के परमार्थ कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के छात्रों को प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरित किए गए। जिन्हें पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

कार्यक्रम का शुभारंभ समूह चेयरमैन नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने करते हुए कहा कि कि प्रदेश सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं के कौशल को विकसित कर उद्यमिता के अवसर प्रदान करना है।

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि तकनीक के विकास से सामान्य जीवन में सहयोग तो प्रदान किया है, लेकिन इसके उपयोग के लिए सजग व
जिम्मेदार नागरिक के रूप में युवाओं के लिए अनेक सामाजिक दायित्वों को भी निर्धारित किया है। विशिष्ट अतिथि पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश
अध्यक्ष आशु शर्मा ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

इस दौरान संस्था सचिव रजत अग्रवाल, आपिश अग्रवाल,संजय डाबर , विजय राठी, बिजेंद्र सिंह, अरुण आदि थे।

Exit mobile version