डीएम सहित अधिकारियों को झण्डा लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का किया गया शुभारम्भ
डीएम सहित अधिकारियों को झण्डा लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का किया गया शुभारम्भ
हापुड़
हापुड़ ।सशस्त्र सेना झण्डा दिवस
पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के अधिकारियों द्वारा डीएम सहित अधिकारियों को
झण्डा लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का शुभारंभ किया गया ।
ले० कर्नल (अ०प्र०) विवेक सिहं ने जिलाधिकारी एंव अध्यक्ष, प्रेरणा शर्मा को झण्डा लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का शुभारम्भ किया गया।डीएम ने एक स्मारिका अनावरण किया गया।
पूर्व सैनिकों द्वारा मुख्यालय परिसर, विकास भवन, पुलिस मुख्यालय एवं जिला पंचायत भवन में स्थित सभी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों को भी झण्डा लगाकर, सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर धन संग्रह अभियान चलाकर धन संग्रह किया गया।
वारंट आफिसर (से०नि०) मनबीर सिंह, उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु एवं ऑनरेरी कैप्टन (से०नि०) राजेशपाल, कैप्टन गोपीचन्द, कैप्टन महीपाल सिंह, सूबेदार चमन सिंह, सूबेदार चन्द्रवीर सिंह, सूबेदार किरनपाल सिंह, हवलदार राजवीर सिंह, हवलदार कृष्णपाल सिंह, हवलदार शाहिद अली, हवलदार आदिल चौधरी, हवलदार योगेन्द्र सिंह, हवलदार सुरेन्द्र सिंह, ऑनरेरी फ्लाईट ले० नन्हें सिंह, सूबेदार गजवीर सिंह, कैप्टन जगत सिंह सिरोही भूतपूर्व सैनिक आदि उपस्थित रहें।
इसके अतिरिक्त नेशनल कैडेट कोर के छात्रों द्वारा भी जनपद में आमजन को झण्डा लगाकर, सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर धन संग्रह अभियान चलाकर धन संग्रह किया गया