वाट्सएप ग्रुप से जोड़नें से नाराज़ बिजली अधिकारियों ने दी एडमिन के विरुद्ध एसपी को तहरीर
हापुड़
हापुड़। रा०वि०प०जू०ईजि०सं० के सचिव ईश्वर प्रसाद ने बिजली अधिकारियों के साथ एक ग्रुप के एडमिन द्वारा बिना अनुमति के नम्बर जोड़नें व अमर्यादित टिप्पणी से क्षुब्ध होकर एसपी को तहरीर दी है।
उन्होंने बताया कि जनपद के एक ग्रुप एडमिन द्वारा बिना अनुमति के व्हाट्सएप ग्रुप में विभागीय
अधिकारियों और कर्मचारियों को जोड़ने, अमर्यादित भाषा का उपयोग करके कर्मचारियों एवं
अधिकारियों पर अनैतिक दबाव बनाना, उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के विरुद्ध
अमर्यादित टिप्पणी की गई।
बिजली अधिकारियों ने एसपी अभिषेक वर्मा से मुलाकात एडमिन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करनें की मांग की हैं।
इस मौके पर आनंद मौर्य, राजेश भास्कर, विजेन्द्र कुमार, संतोष दिवाकर, कर्मचारी एवं
पदाधिकारी सम्मिलित हुए