fbpx
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

कांग्रेस सांसद के यहां 300 करोड रूपयें की नकदी बरामद होनें पर भाजपाइयों ने राष्ट्रपति से की सदस्यता समाप्त करनें की मांग

कांग्रेस सांसद के यहां 300 करोड रूपयें की नकदी बरामद होनें पर भाजपाइयों ने राष्ट्रपति से की सदस्यता समाप्त करनें की मांग

हापुड़

हापुड़। झारखण्ड राज्य सभा सांसद के यहां 300 करोड रूपयें की नकदी बरामद होनें पर भाजपाइयों ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए सांसद की सदस्यता समाप्त करनें की मांग की।‌

राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया कि झारखण्ड राज्य सभा सांसद के परिसरों से लगभग 300 करोड रूपयों की नकदी बरामद हुई है ।

उन्होंने कहा कि मनोनीत जनप्रतिनिधि यदि इस प्रकार का
आर्थिक अपराध करता है तो वह राष्ट्र की जनता के साथ राष्ट्र के संप्रभुता का भी अपराधी है और यह अपराध अक्षम्य है और इस के लिए वह राजनैतिक दल भी दोषी है जिन्होने ऐसे देश द्रोही अपराधियों को अपने दल से चयनित कर संसद का सदस्य मनोनित किया है, ऐसे में उस राजनैतिक दल को भी इस अपराध में शामिल माना जाना चाहिए।

उन्होंने कांग्रेस सांसद धीरज साहू की सदस्यता समाप्त करनें की मांग की।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष नरेश तोमर विधायक हापुड़ विजयपाल आडती विधायक गढ़ हरेंद्र तेवतिया , क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल , पुनीत गोयल मोहन सिंह , मनोज बाल्मिकी ,मनोज गौतम प्रवीण सिंघल विश्व प्रकाश शर्मा राजेश अधना योगेंद्र पंडित , जतिन साहनी अनिल त्यागी सुनील वर्मा दिनेश त्यागी महेश शर्मा जिनेंद्र चौधरी अमित चौधरी नितेश माहेश्वरी मनोज जैन व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ आदि मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page