नगर पालिका ईओ पर दो लाख की रिश्वत मांगने आरोप, डीएम से शिकायत

नगर पालिका ईओ पर दो लाख की रिश्वत मांगने आरोप, डीएम से शिकायत
हापुड़।
नगर पालिका के पूर्व ठेकेदार ने ईओ पर बिल पास करवाने के नाम पर दो लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है।
नगर पालिका परिषद हापुड़ के पूर्व ठेकेदार व चौधरी सिक्योरिटी सर्विस एंड प्लेसमेंट के संचालक चौधरी धूप सिंह ने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि नवनियुक्त इंद्रपाल सिंह ने अग्रिम बिल पास करने के लिए दो लाख रुपये की मांग रखी।इसके लिए वह सहमत नहीं हुए तो ईओ ने आक्रोश में आकर उनका नगर पालिका के नलकूपों का संचालन कार्य बिना किसी सूचना के सीधे समाप्त कर दिया। इससे पूर्व कोई नोटिस और सूचना नहीं दी गई। जबकि, बोर्ड बैठक से प्रस्ताव पास हुआ है कि जब तक नई निविदा स्वीकृति नहीं होती है। तब तक पुरानी फर्म से ही कार्य लिया जाएगा।
ईओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि उन पर लगाए जा रहे आरोप फर्जी है।