तेज रफ्तार टाटा सुमो ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी स्कूल वैन में 13 बच्चे सवार थे सात बच्चों को चोट आई
गाजियाबाद
जिले के इंदिरापुरम कोतवाली के वसुंधरा सेक्टर चार में तेज रफ्तार टाटा सुमो ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी। स्कूल वैन में 13 बच्चे सवार थे। सात बच्चों को चोट आई है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। बाकी बच्चे सुरक्षित निकाल लिया गया है।
घटना के बाद से आरोपित चालक मौके से फरार हो गया है। स्कूल वैन वसुंधरा सेक्टर तीन स्थित होली फील्ड पब्लिक स्कूल का है। इसमें एलकेजी और यूकेजी के बच्चे सवार थे। चार बच्चों को टाके आएं हैं।