महिलाओं व युवतियों से अश्लील हरकतें करनें वाला मनचला गिरफ्तार
हापुड़
हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र में पुलिस ने महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले मनचले को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतिदिन स्कूल, कॉलेज के रास्तों और सार्वजनिक स्थानों पर एंटी रोमियो की टीम मनचलों की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रही है। बुधवार को भी टीम रेलवे रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने कुछ ही दूरी पर युवक द्वारा महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने की शिकायत की। टीम ने मौके से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी है।