गंगा एक्सप्रेस-वे के दोनो तरफ सर्विस रोड बनवानें व चौथे टोल टैक्स ना बनने देनें को लेकर भाकियू का एक प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय परिवहन मंत्री से मिला , सौंपा ज्ञापन

गंगा एक्सप्रेस-वे के दोनो तरफ सर्विस रोड बनवानें व चौथे टोल टैक्स ना बनने देनें को लेकर भाकियू का एक प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय परिवहन मंत्री से मिला , सौंपा ज्ञापन

हापुड़

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस-वे के दोनो तरफ सर्विस रोड बनवानें व चौथे टोल टैक्स ना बनने देनें को लेकर चल रहे भाकियू अराजनीतिक के आंदोलन को बीच एक प्रतिनिधिमंडल मंडल केन्द्रीय परिवहन मंत्री के सचिव से मिला और समस्या के समाधान की मांग की।

भाकियू अराजनीतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंडल दिल्ली स्थित सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के मंत्री नितिन गडकरी के सचिव पीएस सिन्धे से मिला और केन्द्रीय मंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उन्हें सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि जिला हापुड़ क्षेत्र के किसानों के हित को दृष्टिगत रखते हुए हापुड़ से गंगा एक्सप्रेस-वे निकल रहा है, जिसमें काफी किसानों की जमीनें गंगा एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ बच गयी है, जिसके कारण किसानों को अपने खेत की जमीन पर पहुँचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए किसानों के हित को देखते हुए व जिले में औद्योगीकरण योजना को बढ़ावा देने हेतु गंगा एक्सप्रेस-वे के दोनो तरफ सर्विस रोड का निर्माण कराया जाएं तथा
हापुड़ जनपद की तीनों तहसीलों में पहले से ही तीन टोल टैक्स प्लाजा संचालित है और चौथे टोल टैक्स प्लाजा शुरू होने जा रहा है। जनहित में गढ़मुक्तेश्वर के टोल टैक्स प्लाजा को हटवाने की मांग की।

इस मौके पर भाकियू नेता राजेन्द्र गुर्जर, करार लिह गुर्जर
रवि भारी ,अजब सिंह , योगेन्द्र
कसाना आदि मौजूद थे।

Exit mobile version