News
बाईक सवारों पर व्यापारी ने लगाया मारपीट कर लूट का आरोप

बाईक सवारों पर व्यापारी ने लगाया मारपीट कर लूट का आरोप
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला रजनी विहार निवासी हरकेश की बस अड्डा पुलिस चौकी के पास बैटरी इन्वर्टर की दुकान है। 15 मई की रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। जब वह पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर पहुंचे, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उनकी बाइक में टक्कर मार दी। आरोपियों ने टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी और जेब में रखे 55 हजार रुपये निकाल लिए। लोगों के जमा होने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी है।