डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण – एएनएम व आशा का सेवा समाप्त करने करने के दिए निर्देश

डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
-डीएम ने एएनएम व आशा का सेवा समाप्त करने की कार्यवाही करने के दिये निर्देश
-एएनएम व आशा पर पैसे लेकर कार्य करने की हुई पुष्टिï
-बुधवार को ग्रामीणों ने जनता दर्शन में डीएम से शिकायत की थी
हापुड़-
बुधवार की ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने गांव कस्तला कासमाबाद में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य का औचक निरीक्षण किया। ग्रामीणों से पैसे लेकर कार्य करने की पुष्टिï होने पर डीएम ने एएनएम व आशा की सेवा समाप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
आपको बता दें,कि बुधवार सुबह की जनता दर्शन कार्यक्रम में गांव कस्तला कासमाबाद के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय को पत्र सौंपकर शिकायत की,कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात एएनएम शीतल द्वारा प्रसव के नाम पर महिलाओं से 1500 से 2000 रुपये लिये जाते है। जिसका डीएम ने संज्ञान लिया।
बुधवार की दोपहर जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुनील त्यागी के साथ गांव कस्तला कासमाबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। ग्रामीणों द्वारा एएनएम शीतल द्वारा पैसे लेने की पुष्टिï की,ग्रामीणों ने बताया कि आशा शिमला द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर 200 रुपये लिये जाते है।
डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया,कि एएनएम व आशा की सेवा समाप्त करने की कार्यवाही की जायें,डीएम ने दो टूक कहा कि जिले में एएनएम व आशा द्वारा किसी भी प्रकरण में पैसे लेने की शिकायत मिलने पर उनकी भी सेवा समाप्ति की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।