News
व्यापारी अतुल चौकड़ायत के नेतृत्व में पटाख़ा कारोबियों के साथ संसदीय कार्यमंत्री से की मुलाकात, जीएसटी समस्यायों के समाधान की मांग
व्यापारी अतुल चौकड़ायत के नेतृत्व में पटाख़ा कारोबियों के साथ संसदीय कार्यमंत्री से की मुलाकात, जीएसटी समस्यायों के समाधान की मांग
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
आल इंडिया फ़ायरवर्क्स फेडरेशन के राष्टीय महा सचिव अतुल कुमार चोकरायत व उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य व भाजपा के ब्रज क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी तथा उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत चाँदना ने उत्तर प्रदेश के वित्त ऐवेम संसदीय कार्य मन्त्री सुरेश खन्ना से लखनऊ में उनके आवास पर मिलकर आतिशबाजी व्यापारियों की जीएसटी संबंधित समस्याओ से अवगत कराया।