श्री राधा कृष्ण पब्लिक इंटर कॉलेज मनाया गया क्रिसमस डे
हापुड़। श्री राधा कृष्ण पब्लिक इंटर कॉलेज कस्तला कासमाबाद की मढैया हापुड़ में आज बच्चों ने क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में सेंन्टा क्लाज बनकर बच्चों ने उपहार बांटकर आपस में खुशियां मनाई,व बच्चों ने इस अवसर पर खूब आनन्द लिया इस
अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर श्री कृष्ण वीर सिंह ने बताया कि जिस तरह सन्त जिसस दूसरों की भलाई के लिए अपने आपको सूली पर चढ़ा दिया तथा किसी से कोई शिकायत नहीं कि बल्कि उनकी भलाई के लिए ईश्वर से प्रार्थना की , ओर कहा कि मेरे मालिक इनको माफ करना, ये नहीं जानते ये क्या कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कु० कविता,कु० स्नेहा,कु०नेहा,कु०शालिनी,कु०रुचि, श्रीमती सुमन, श्रीमती यानू , श्रीमती सीनू आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा