नाबालिग से शादी का झांसा देकर किशोरी से रेप आरोपी ने गर्भवती कर फरार, एफआईआर दर्ज
नाबालिग से शादी का झांसा देकर किशोरी से रेप आरोपी ने गर्भवती कर फरार, एफआईआर दर्ज
हापुड़ । थाना हापुड़ क्षेत्र में एक नाबालिग से शादी का झांसा देकर किशोरी से रेप आरोपी ने गर्भवती कर फरार हो गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उसकी पुत्री की सुफियान मुलाकात हुई। आरोपी युवक ने पुत्री को अपनी बातों में फंसा लिया। इतना ही नही आरोपी ने किशोरी को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान किशोरी गर्भवती हो गई। किशोरी के गर्भवती होने पर परिजन को इस संबंध में जानकारी हुई। उन्होंने पीड़िता से पूरी बात पूछी तो मामले की जानकारी होने पर उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। परिजन इसको लेकर काफी परेशान हो गए। पीड़िता की मां कोतवाली पहुंची जहां पुलिस को पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।