पड़ोसी युवक नाबालिग को 5.80 लाख रुपए सहित लेकर हुआ फरार, एफआईआर दर्ज

पड़ोसी युवक नाबालिग को 5.80 लाख रुपए सहित लेकर हुआ फरार, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोसी युवक पर उसके नाबालिग बेटे को बहला फुसलाकर कर घर में रखे 5.80 लाख रुपए सहित फरार होने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
पिलखुवा के सद्दीकपुरा मोहल्ले निवासी कलवा ने बताया कि उसने मकान बेचने का सौदा कर दिया है, 5.8 लाख रुपये उसी के आए रखे थे। उसका 14 वर्षीय पुत्र सुभान रोजाना की भांति मंगलवार सुबह नमाज पढ़ने के लिए घर से गया था, जो वापस नहीं आया। बाद में देखा तो घर से नकदी भी गायब भी। कलवा ने पड़ोसी युवक पर बहला फुसलाकर सुभान और नकदी ले जाने का आरोप लगाया है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामले में जांच कराई जा रही है।