News
नाबालिग से रेप कर गर्भपात करवाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में एक नाबालिग से रेप कर उसे गर्भवती बनानें व धमकी देकर जबरन गर्भपात करवाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
धौलाना थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि आरोपी ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ रेप करने और गर्भवती होने पर उसका गर्भपात कराया था। पुलिस ने पॉक्सो, दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। लेकिन घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि आरोपी परवेज को पुलिस ने गांव ककराना पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार जेल भेज दिया ।