fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

भाजपा को आत्म विश्लेषण करने की आवश्यकता-महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि जी महाराज

हापुड़ । श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर जीवनदीप पीठाधीश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि जी महाराज अपने प्रवास के दौरान कुछ समय हापुड नवज्योति कॉलोनी जेपी शर्मा के आवास पर रुके तथा पत्रकारों से वार्ता की एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव से बहुत कुछ सीखना चाहिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सिद्धांतों से हटकर तथा अपने कैडर के कार्यकर्ताओं की उपेक्षित कर बहुत बड़ी भूल की जिसका परिणाम इस चुनाव में उसको उठाना पड़ा है अपने समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ताओं पर विश्वास ना करते हुए बाहर के तमाम भ्रष्टाचारियों को पार्टी में सम्मिलित कर उन्हें टिकट दिए गए जिसको हिंदू जनमानस में स्वीकार नहीं किया क्योंकि उन लोगों की निष्ठा सनातन हिंदू संस्कृति में न होकर केवल सत्ता सुख में थी
भारतीय जनता पार्टी का बड़बोला पन तथा कुछ वरिष्ठ लोगों का अहंकार भी इस स्थिति का कारण है
महामंडलेश्वर जी ने कहा दिन प्रतिदिन भारत की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है जिस प्रकार से भारत में रहने वाले हिंदू समाज की जनसंख्या निरंतर घट रही है और मुस्लिम समाज की जनसंख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है जनसंख्या का यह अनुपात आने वाले समय में भारत के भूगोल को बदल सकता है तथा हिंदू समाज को भयंकर संकट में डाल सकता है
देश का दुर्भाग्य है किसी भी दल को पूर्ण बहुमत न मिलकर जोड़-तोड़ की सरकार सदैव कमजोर सरकार रहती है जैसे सरकार भी कमजोर सरकार रहेगी दलगत स्वार्थ भरे निर्णय के सामने सरकार को झुकना पड़ेगा जो देश के भविष्य के लिए ठीक नहीं है
इस्लाम की आड़ में निरंतर गजवा ए हिंद का सपना देखने वाले आतंकवादी उग्रवादी अलगाववादी फिर से सक्रिय हो रहे हैं हिंदू समाज सहिष्णु समाज है वह हिंसा में विश्वास नहीं करता भारत के साधु संत लगातार 10 वर्षों से केंद्र सरकार को कह रहे थे कि इस देश के अंदर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाए जो नहीं बन सका महामंडलेश्वर जी ने केदारनाथ बद्रीनाथ आदि प्रमुख तीर्थ स्थलों में बना रहे कॉरिडोर का भी विरोध किया और कहा की तीर्थ को तीर्थ रहने दिया जाए पर्यटन स्थल ना बनाया जाए जिस प्रकार से बद्रीनाथ केदारनाथ में निर्माण हो रहा है आने वाले समय में यह तीर्थ अपनी पवित्रता अपनी मर्यादा और अपने प्रभाव को छोड़ देंगे बद्रीनाथ केदारनाथ आदि प्रमुख तीर्थ से कम से कम 3 किलोमीटर दूर निर्माण होना चाहिए आज केदारनाथ की छाती पर हेलीपैड बने हुए हैं निरंतर गर्मी से ग्लेशियर पिघल रहे हैं तथा ध्वनि प्रदूषण से वहां के पवित्र वातावरण पर असर पड़ रहा है बड़ी मात्रा में लोग मौज मस्ती के नाम पर इन तीर्थ पर जा रहे हैं जो शोभाजनक नहीं है
भारत के प्रमुख धार्मिक स्थल कॉरिडोर के नाम पर व्यावसायिक और पर्यटन केंद्र बनते जा रहे हैं यह प्रमुख धार्मिक स्थल केवल ईश्वर आराधना के लिए थे और ईश्वर आराधना के लिए ही रहने चाहिए
देश और लोकतंत्र के हित में बहुदलीय व्यवस्था समाप्त होनी चाहिए केवल तीन या चार राष्ट्रीय स्तर की पार्टी ही रहे ऐसा संविधान कानून बनना चाहिए बड़ी मात्रा में देश के अंदर जो मुफ्त राशन और सुविधाएं दी जा रही है यह बंद होनी चाहिए मुफ्त सुविधा देने से आदमी नकारा हो जाएगा रोजगार के साधन खड़े हो व्यक्ति अपने और अपने परिवार के लिए मेहनत मजदूरी करके आराम से रोटी कमा सके ऐसा वातावरण देश में बनना चाहिए कोई भी दल या सरकार मुफ्त सुविधा न दे सके ऐसा कानून बनना चाहिए
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के श्री नानक चंद शर्मा पंजाबी समाज के श्री सुभाष खुराना जी व्यापार मंडल के नीरज गोयल जी संकीर्तन मंडल के चंद्र प्रकाश तोमर जी योगाचार्य मोहित शर्मा प्रोफेसर छवि कौशिक भारतीय जनता पार्टी के विकास अग्रवाल रविंद्र डेरी वाले सहित अनेक गणमान्य लोगों ने महामण्डलेश्वर जी का स्वागत सम्मान किया।

AngelOne JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page