News
गर्मी में पानी पीते ही जमीन पर गिरकर युवक की मौत
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी में काम करने के दौरान एक युवक को पानी पीते ही चक्कर आने लगे। परिजन आनन फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां आलिम की रास्ते में ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला गढ़ी निवासी आलिम (23) अपने दूसरे मकान पर काम कर रहा था। गर्मी अधिक होने के कारण उसे प्यास लगी। जिसके चलते उसने जैसे ही पानी पिया तो आलिम को चक्कर आने लगे और वह जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां आलिम की रास्ते में ही मौत हो गई थी। डाक्टरों ने आलिम को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।