नेशनल हाईवें-9 पर मरीज को लेकर दिल्ली जा रही एंबुलेंस ने सड़क पार कर रहे पैदल व्यक्ति को कुचला,मौत
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर सड़क पार कर रहे ठेकेदार को मरीज को लेकर दिल्ली जा रही एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पिलखुवा के गांव लाखन निवासी सतीश (53) मकान बनाने की ठेकेदारी करता था। मंगलवार की दोपहर बाद वह पिलखुवा से पैदल गांव जा रहा था। छिजारसी पुलिस चौकी के पास हाईवे-9 स्थित कट पर सड़क पार कर रहा था, इसी बीच हापुड़ की तरफ तेज गति से आई एबुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक एंबुलेंस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मरीज को दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था कर दिल्ली के लिए भेजा। वहीं, घायल ठेकेदार को उपचार के लिए जीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि एंबुलेंस को कब्जे में लिया गया है, चालक की तलाश की जा रही है।