News
नेशनल हाईवें पर कार को बचानें के चक्कर में बीयर से भरा ट्रक पलटा, बीयर की केन लूटकर ले गए लोग
हापुड़/ मेरठ । थाना खरखौदा क्षेत्र में देर रात मेरठ से आगरा जा रहा एक ट्रक कर को बचानें के चक्कर में खेत में पलट गया,जिससे लोग बीयर लूटकर ले गए।
जानकारी के अनुसार देर रात एक ट्रक मेरठ से बीयर लेकर आगरा जा रहा था, तभी हापुड़ के पास ततारपुर व मेरठ बाईपास पुल के निकट तेज गति से आती एक कार को बचानें के चक्कर में एक खेत में पलट गया, जिससे बीयर की बोतलें ट्रक से निकल सड़क पर गिर गई और उधर से गुजर रहे लोगों व ग्रामीणों ने केन भर भरकर अपने साथ ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच केन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।