जिला अस्पताल में लायंस क्लब ने लगवाया लायंस प्याऊ,सीएमएस ,पूर्व सीएमओ ने किया उद्घाटन
जिला अस्पताल में लायंस क्लब ने लगवाया लायंस प्याऊ,सीएमएस ,पूर्व सीएमओ ने किया उद्घाटन
हापुड़
हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ द्वारा अपने आठवें स्थाई प्रोजेक्ट मे तीसरे लायंस प्याऊ का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, दस्तोई रोड मोदीनगर मार्ग, हापुड़ में हुआ। जो हमारे पूर्व डायरेक्टर डॉ. रेनू सिंघल, पूर्व सी.एम.ओ. डॉ. रेखा शर्मा व सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रदीप मित्तल द्वारा किया गया। यह लायंस प्याऊ डॉ. नवीन मित्तल के सौजन्य से लगाया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सचिन (एस.एम.) द्वारा बताया गया की क्लब का मुख्य उद्देश सेवा कार्य करना है अतः नववर्ष 2024 द्वारा साल के पहले दिन भी सेवा कार्य को प्राथमिकता दी गई है।
लायंस प्याऊ समिति के चेयरमैन अजय मित्तल ने बताया कि ऐसा प्रयास किया जाएगा कि शहर के सभी सार्वजनिक स्थान जहां आवश्यकता है वहां ऐसे प्याऊ लगाएं जाए।
सचिव सुरेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि 21 जनवरी 2024 को नेत्र परीक्षरण शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य मौजूद रहे जिसमे विशेष तौर पर अशोक गुप्ता, अजय कुमार मित्तल, डॉ नवीन मित्तल, संजय गर्ग, संजीव गोयल, अनिल कुमार गुप्ता (टीटू), सुरेश कुमार गुप्ता, अतुल चोकड़ायत, सौरभ अग्रवाल, अखिलेश गर्ग आदि सदस्य मौजूद रहे।
इस मौके पर अमित कृष्ण गर्ग (सी.ए.), रजत कृष्ण गर्ग ने अपने पिताजी स्वर्गीय कृष्ण कुमार गर्ग की स्मृति में एक लायंस प्याऊ की घोषणा की ।