भैंसा दौड़ते हुए बैरियर से टकराया युवक,हुआ चोटिल, पुलिस पर लगाया डंडा मारनें का आरोप
भैंसा दौड़ते हुए बैरियर से टकराया युवक,हुआ चोटिल, पुलिस पर लगाया डंडा मारनें का आरोप
हापुड़
हापुड़। शासन की रोक के बावजूद भी कार्तिक मेलें में भैंसा बुग्गी दौड़ रूकनें का नाम ही नहीं ले रही हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है। सिम्भावली क्षेत्र में मोदीनगर के भोजपुर निवासी एक युवक तेज रफ्तार से भैसा बुग्गी जाते हुए बैरियर से टकराकर घायल हो गया। पीड़ित ने पुलिस पर डंडा मारनें का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार मोदीनगर के भोजपुर के गांव किल्होड़ा निवासी अभिषेक अपनी भैंसा बुग्गी दौड़कर कार्तिक मेलें में जा रहा था। आरोप हैं कि इस दौरान अनियंत्रित होकर बैरियर से टकरा चोटिल हो गया।
घायल युवक ने आरोप लगाया कि सिंभावली में बैठ गोल चक्कर के पास उनकी बुग्गी का भैसा अचानक तेजी से भागने लगा। उन्होंने उसे रोकने का प्रयास भी किया लेकिन यह तेजी से दौड़ता रहा। वहां पुलिस तैनात थी। पुलिसवालों ने उन्हें रोक लिया और उल्टा-सीधा बोलने लगे। अभिषेक ने इसका विरोध किया तो उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसे डंडे मारे। एक डंडा उसकी आंख में लगा। उसे दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया है। हालांकि, पुलिस ने आरोप को गलत बताया है।
उल्लेखनीय है कि गढ़ गंगा मेले के दौरान हाईवे पर भैसा बुग्गी दौड़ होती है। इससे न केवल बदन चालकों को परेशानी होती है बल्कि कई बार हादसे भी होते हैं। इस बार भी रोज ऐसे मामले आ रहे हैं। भैसा बुग्गी की दौड़ के बीडियो भी वायरल हुए है