fbpx
News

व्यापारी सुरक्षा फोरम के पश्चिमी उ. प्र. पदाधिकारियों की बैठक में बोलें राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल – सरकार व्यापारियों को दें मान-सम्मान और शस्त्र लाइसेंस,
किसी व्यापारी का शोषण नहीं होने दिया जाएगा – सचिन जिंदल

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल ने कहा कि व्यापारी हमेशा राष्ट्रहित में रहता है। व्यापारी वर्ग सबसे ज्यादा राजस्व सरकार को देता हैं,इसके बदलें सरकार को व्यापारियों को मान सम्मान, सुरक्षा व शस्त्र लाइसेंस जारी करनें चाहिए तथा मध्यम व्यापारियों को दो लाख रुपए तक का क्रेडिट कार्ड निर्गत करना चाहिए।

राष्ट्रीय संयोजक मेरठ रोड़ पर चरक मेडिकल कॉलेज में संस्थान के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हांलांकि उ.प्र.सरकार व्यापारियों की सुरक्षा व सम्मान कर रही हैं । जिस कारण प्रदेश का राजस्व भी बढ़ रहा हैं। व्यापारी राष्ट्र व समाज हित में समर्पित है।

उन्होंने कहा कि सरकार नीति और नियम निर्धारित करती है और अधिकारी उसका क्रियान्वयन करवाते है, परन्तु कुछ अधिकारी अपने निजी स्वार्थ में गलत कार्य कर व्यापारियों का उत्पीड़न की कोशिश करते हैं । जिसका संगठन विरोध कर समाधान करवाता है।

उन्होंने कहा कि उनका संगठन मिलावटखोरों व फर्जी, नकली सामान बेचने वालों का समर्थन नहीं करता है और ना ही उनका कोई लेना देना हैं।

नवनियुक्त नगराध्यक्ष सचिन जिंदल ने कहा कि वह व्यापारियों की समस्याओं को उठाकर उनका समाधान कराएंगे। किसी व्यापारी का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त सहित सभी पदाधिकारियों ने युवा एवम महिला इकाई का गठन, ,सक्रिय सदस्यता शुल्क घटाकर 100 रुपए 3 वर्ष के लिए करने विधान में पदाधिकारी बढ़ा कर 6 क्षेत्र में संगठन चलाने, श्री विपुल सिंघल मेरठ ,विजय मदान मुरादाबाद एवम पूर्व आईजी विजय कुमार गर्ग को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत करने,संस्था को सुचारू रूप देने के क्षेत्र एवम जिला स्तर पर कोर कमेटी गठित कारने , संजीव अग्रवाल नजीबाबाद एवम बिट्टू विश्वदीप गोयल एवम अमित मांगलिक को वरिष्ठ मंत्री मनोनीत किया गया। संस्था का प्रदेश काअकाउंट संबंधी कार्य महामंत्री प्रदीप विश्वकर्मा व विश्वदीप गोयल पटका ध्वज, बेज आदि की व्यवस्था देखेंगे।

इस मौकें पर व्यापारी नेता अनिल देशभक्त,प्रदीप विश्वकर्मा,सचिनानंद,आर के गोयल, जितेन्द्र गोयल,अरूण गर्ग,सचिन जिंदल सर्राफ,विमेश गोयल,विवेक गर्ग,दीपक गोयल, विपिन्न सिंघल आदि व्यापारी नेता मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page