खाना खानें को लेकर हुई कहासुनी में कार सवारों पर फायरिंग का आरोप, एफआईआर दर्ज
खाना खानें को लेकर हुई कहासुनी में कार सवारों पर फायरिंग का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़
थाना पिलखुवा क्षेत्र के प्रतापपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक ढाबा पर सब्जी में ग्रेवी न हो होने पर कुछ लोगों ने ढाबा कर्मियों से कहासुनी हो गई। इसके बाद दोबारा से वापस आए कार सवार दो बदमाशों ने गोली मारने की नीयत से उन पर फायरिंग की और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिलखुवा के मोहल्ला किशनगंज नई आबादी के मोहम्मद अय्यूब ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की देर रात को एक कार उनके ढाबे पर आई। उसमें से दो लोग उतरे और खाना मंगाया। इसी दौरान सब्जी में ग्रेवी न होने की बात पर उनकी एक ढाबा कमी से कहा सुनी हो गई थी। इसके बाद वह अपना इंश्योरेंस करवा लेना की धमकी देकर ढाबा से चले गए। देर रात को वह दोनों वापस गाड़ी से आए और उन्होंने सीधे ढाबे पर गोलियां चलाना शुरु कर दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने शटर बंद करके अपनी जान बचाने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने शटर उखाड़ने का भी प्रयास किया था। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। ढाबा मालिक ने गोली चलाने वालों में से एक की पहचान प्रशांत बोध के रूप में कर ली है, जबकि दूसरा अज्ञात है।
थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है