मौसम में बदलाव के बावजूद डेंगू का कहर जारी, अब तक मिल चुके हैं करीब 1100 मरीज
मौसम में बदलाव के बावजूद डेंगू का कहर जारी, अब तक मिल चुके हैं करीब 1100 मरीज
गाजियाबाद
मौसम में ठंडक होने के बावजूद जिले में डेंगू का कहर जारी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक करीब 1100 मरीज मिल चुके हैं और 100 से अधिक सक्रिय मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है
डेंगू से आठ लोगों की मौत
इतना ही नहीं आठ लोगों की डेंगू से मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग का दस्तक अभियान तेज नहीं हुआ है। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में प्रतिदिन बुखार के 500 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। इमरजेंसी में बुखार के गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।
रोजाना 5 मरीजों की जांच रिपोर्ट आ रही डेंगू पॉजिटिव
प्रतिदिन 5 मरीजों की डेंगू जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। डेंगू नियंत्रण एवं स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के लिए तैनात किए गए नोडल अधिकारी सीएमओ कार्यालय से बाहर निकलने को तैयार नहीं है।
पता चला है कि लोनी मुरादनगर मोदीनगर भोजपुर और डासना में अभी तक नोडल अधिकारियों का दौरा नहीं हुआ है। इसके साथ ही जिला पब्लिक हेल्थ लैब में डेंगू की जांच रिपोर्ट 3 दिन से पहले नहीं मिल रही है।
24 घंटे खुल रही है लैब
यह स्थिति तब है कि जबकि लैब 24 घंटे खुल रही है। मलेरिया विभाग की टीम भी कुछ खास इलाकों में जाकर सर्वे के नाम पर कागजी खानापूर्ति कर रही है। अधिकारियों एवं शिकायत करने वाले लोगों के घर जाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।