मुख्यमंत्री की सभा को लेकर हापुड़ पुलिस ने किया रूट डायर्वजन,देखें रूट
मुख्यमंत्री की सभा को लेकर हापुड़ पुलिस ने किया रूट डायर्वजन,देखें रूट
हापुड़। जनपद हापुड में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर भारी / हल्के वाहनों का डायवर्जन दिनांक 17 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक निम्न प्रकार किया जायेगा।
1- मेरठ की ओर से दिल्ली, मुरादाबाद व बुलन्दशहर की ओर जाने वाले भारी (कमर्शियल) वाहनों को साइलो – 2 से टियाला बाईपास वाया ततारपुर की और डाईवर्ट किया जाएगा।
2- मेरठ की ओर से बुलन्दशहर की ओर जाने वाली सवारी बसों को साइलो 2 से टियाला बाईपास वाया ततारपुर
की ओर डाईवर्ट किया जाएगा। 3- मेरठ की ओर से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाले चार पहिया / दो पहिया वाहनों को (जनसभा में आने वाले वाहनों को छोड़कर) मेरठ तिराहे से तहसील चौराहा वाया सोना फ़्लाईओवर की ओर डाईवर्ट किया जाएगा।
4- गाजियाबाद, दिल्ली की ओर से मेरठ व मोदीनगर की ओर जाने वाले भारी (कमर्शियल) वाहनों को निजामपुर तिराहा से एन०एच०- 9 वाया ततारपुर चौराहें से मेरठ बाईपास की और डाईवर्ट किया जाएगा।
5- गाजियाबाद दिल्ली की ओर से गढ़ / रोडवेज बस स्टैण्ड (हापुड़) की ओर जाने वाली सवारी बसों को निजामपुर तिराहा से एन0एच0-9 वाया ततारपुर चौराहे की ओर डाईवर्ट किया जाएगा।
6- गाजियाबाद, दिल्ली की ओर से मेरठ मोदीनगर की और जाने वाले चार पहिया / दो पहिया वाहनों को (जनसभा
में आने वाले वाहनों को छोडकर) निजामपुर तिराहे से एन०एच०- 9 वाया सोना फ्लाईओवर की और डाईवर्ट किया
जाएगा।
7- बुलन्दशहर की ओर से मेरठ व मोदीनगर की ओर जाने वाले भारी (कमर्शियल) वाहनों को सोना पेट्रोल पम्प से एन0एच0-9 वाया ततारपुर चौराहे से मेरठ बाईपास की और डाईवर्ट किया जाएगा।
8- बुलन्दशहर की ओर से मेरठ की ओर जाने वाली सवारी बसों को सोना पेट्रोल पम्प से एन0एच0-9 वाया ततारपुर चौराहे से मेरठ बाईपास की ओर डाईवर्ट किया जाएगा।
9- मोदीनगर की ओर से गाजियाबाद, मुरादाबाद व बुलन्दशहर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के (कमर्शियल) वाहनों को मेरठ रोड फ्लाईओवर से साईलो 2 वाया टियाला बाईपास वाया ततारपुर की ओर डाईवर्ट किया जाएगा।
10- गढ़ की ओर से नगर क्षेत्र से गुजरने वाले सभी प्रकार के (कमर्शियल) वाहन ततारपुर गोल चक्कर से शहर क्षेत्र
मे प्रतिबन्धित रहेंगे।
11- गढ़ की ओर से आने वाली सवारी बसों को ततारपुर गोल चक्कर से एन०एच०-9 वाया सोना पेट्रोल पम्प से गाजियाबाद की ओर डाईवर्ट किया जाएगा।
12- रोडवेज बस अडडा से सभी रोडवेज बसों को साइलो -2 से टियाला बाईपास वाया ततारपुर की ओर डाइवर्ट किया जाएगा। 13- मेरठ तिराहे से गाजियाबाद रोड की ओर सभी प्रकार के चार पहिया / दो पहिया वाहन ( जनसभा में आने वाले
वाहनों को छोडकर) प्रतिबन्धित रहेंगे।