हापुड़ के दंपत्ति ने रूड़की की महिला वकील से प्लॉट के नाम पर हड़पे तीन लाख रुपए,रुपयें मांगनें पर पिटाई का आरोप
हापुड़। नगर के एक दंपत्ति पर
रुड़की निवासी एक महिला अधिवक्ता को प्लॉट दिलाने के नाम पर तीन लाख दस हजार रुपये हड़पनें व वापस मांगनें पर पिटाई का आरोप लगाते हुए एसपी को तहरीर दी है। पुलिस तहरीर पर जांच कर रही है। हरिद्वार के थाना सिविल लाइन रुड़की के गांव मिलापनगर निवासी महिला अधिवक्ता ज्योत्सना वर्मा ने बताया कि हापुड़ के मेरठ रोड आवास विकास निवासी एक व्यक्ति उनके चैंबर पर आते-जाते थे। 21 सितंबर 2022 को आरोपी अपनी पत्नी के साथ उनके चैंबर पर पहुंचा था। उसने बताया कि वह हरिद्वार में बड़े अधिकारियों को जानता है और विवादित जमीन के मामले हल कराता है। इन दोनों ने मिलापनगर में दो सौ गज का प्लॉट पांच लाख में दिलाने का भरोसा दिया। कुछ दिन बाद उसने साढ़े तीन लाख रुपये बयाने के तौर पर दे दिए और बाकी बैनामे के दौरान देने की बात हुई। इसके बाद बैनामे के लिए कहा गया तो आरोपी उसे टरकाते रहे। इसके बाद उसका फोन भी उठाना बंद कर दिया। 28 अगस्त को वह दंपती से अपने रुपये मांगने के लिए हापुड़ पहुंच गई। आरोप है कि इन दोनों ने रुपये मांगने पर गाली गलौज शुरू कर दी और जमकर पीटा। लोगों के एकत्र होने पर दोनों ने जल्दी ही रुपये देने का आश्वासन देकर वापस भेज दिया। दोबारा आने पर आरोपियों ने 40 हजार रुपये पेटीएम कर दिए और बाकी रुपये देने से इन्कार कर दिया। एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि मामले में जांच में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।