जनपद को मिली दस नई एएनएम, विधायक व भाजपा नगराध्यक्ष ने सौंपें नियुक्ति पत्र
हापुड़।
जनपद हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग में एएनएम की कमी को दूर करते हुए दस नई एएनएम मिल गई हैं। क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती व भाजपा नगराध्यक्ष ने सीएमओ कार्यालय में चयनित एएनएम को नियुक्ति पत्र बांटे।
नियुक्ति पत्र बांटने का कार्य लखनऊ में भी हुआ। जिसका जिले के सीएमओ ऑफिस में लाइव प्रसारण हुआ। लाइव प्रसारण में कार्यक्रम को देखा गया। प्रसारण खत्म होने के बाद क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती ने जिले में चयनित दस अभ्यर्थियों क्षमा रानी, जय श्री, अनिता, प्रियंका,सुषमा पाल, सोनवती
,रिंकी,पल्लवी शर्मा, गीता रानी
,हिमांशी को बारी बारी नियुक्ति पत्र बांटे गए। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि दस नई एएनएम आने से स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी। इस दौरान एसीएमओ डॉ प्रवीन शर्मा, डीपीएम सतीश कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।