BreakingHapurNewsPilkhuwaUttar Pradesh
योग दिवस का आयोजन धर्म यात्रा फेडरेशन द्वारा किया गया था
योग दिवस का आयोजन धर्म यात्रा फेडरेशन द्वारा किया गया था
पिलखुवा। धर्म यात्रा महासंघ पिलखुआ संस्था द्वारा योग दिवस का कार्यक्रम केडी पब्लिक स्कूल में मनाया गया जिसकी अध्यक्षता शिवकुमार कुमार गर्ग ने की एवं रविंद्र गुप्ता ने योग कराया ।
कार्यक्रम में संस्था के प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनिल गर्ग प्रांतीय सह मंत्री डॉक्टर सुबोध गुप्ता संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल महासचिव धर्मेंद्र मित्तल कार्यक्रम संयोजक पंकज गर्ग अशोक मित्तल प्रदीप गोयल गौरव अग्रवाल शुभम कंसल मूलचंद मित्तल देवेंद्र अग्रवाल नवनीत कंसल नवनीत गोयल ललित मोदी आदि मौजूद थे।
9 Comments